समस्तीपुर शहरी और ग्रामीण इलाके के विद्युत उपभोक्ता सोमवार सुबह जल्दी-जल्दी अपना काम निपटालें मेंटेनेंस कार्य को लेकर सुबह 10:00 से दिन के 2:00 तक शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था ठप रहेगी। फल स्वरुप गर्मी के इस मौसम में उपभोक्ताओं को परेशानी ना हो इसके लिए पानी का पर्याप्त स्टॉक कर ले इनवर्टर को चार्ज कर लें। ताकि बिजली जब कटी रहे तो उन्हें परेशानी ना हो।

समय से निपटा लें काम

सहायक विद्युत अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि सोमवार 05 अगस्त को एलटी केबल बदलने का कार्य किया जाएगा। जिसके कारण विद्युत शक्ति है उपकेंद्र मोहनपुर से निर्गत 11 केवी टाउन 3 फीडर का एक ब्रांच जिसमे सोनवर्षा, भुईधारा, आदर्शनगर एवम मुसापुर इलाके की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि है कि विद्युत आपूर्ति बंद होने से पूर्व जल संग्रहण एवम बिजली से संबंधित कार्य को पूरा कर लें। पेपर मिल और देशूआ फीडर में भी ठप रहेगी बिजलीजितवारपुर के फीडर को रोटेशन पर चलाने से पेपर मिल और देसूआ फीडर से जुड़े – चांदनी चौक, जितवारपुर चौथ, जितवारपुर निजामत, बिशनपुर चौक, मोरदिवा , छतौना एवं इसके अगल बगल के क्षेत्र सुबह 10:00 से दिन के 2:00 तक बिजली ठप रहेगी ऐसी स्थिति में इन गांव से जुड़े उपभोक्ताओं से अनुरोध है की पानी का संचय समय से पूर्व अवश्य कर लें।

आंधी-बारिश के बाद परेशान हैं उपभोक्ता


यहां बता दें कि 2 दिन पूर्व बंगाल की खाड़ी में आए साइक्लोन के कारण चली तेज हवा और बारिश के कारण जितवारपुर उपकेंद्र के पेपर मिल देसूआ और बिशनपुर फीडर के उपभोक्ता बिजली कट से परेशान हैं लोगों को रोटेशन के आधार पर बिजली की आपूर्ति दी जा रही है जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । हर कुछ घंटे पर बिजली कट की जाती है। जिसे गर्मी के इस मौसम में उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ी हुई है।


