Samastipur

Samastipur News : एस्कॉर्ट पुलिस ने की बोलेरो सवार की पिटाई, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : एस्कॉर्ट पुलिस ने की बोलेरो सवार की पिटाई, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा.

 

Samastipur News : समस्तीपुर में पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने मुक्तापुर रेलवे गुमटी के पास समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग को जामकर घंटों हंगामा किया। जाम की सूचना पर पर पहुंची मथुरापुर थाना की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाया। इसके बाद मार्ग पर यातायात सुचारू हुआ।

 

मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा के एक वरीय पुलिस अधिकारी के परिजन बेगूसराय से दरभंगा जा रहे थे। इसी दौरान मुक्तापुर रेलवे गुमटी के पास अधिकारी के परिजनों की गाड़ी जाम में फंस गई। इस दौरान एस्कॉर्ट के एक जवान ने गाड़ी से उतरकर एक बोलेरो सवार की पिटाई कर दी। इस आक्रोशित बोलेरो में सवार महिलाओं ने सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ देर तक महिलाओं और एस्कॉर्ट के जवानों के बीच जमकर कहासुनी हुई। जिसके कारण आसपास के लोगों की भी भीड़ जुट गई।

इसके बाद महिलाएं पुलिस एस्कॉर्ट टीम को वाहन से उतारने लगी, तो मामला बिगड़ता देख एस्कॉर्ट के जवान गाड़ी से निकलकर धीरे-धीरे वहां से खिसक गए। इसके बाद ड्राइवर भी गाड़ी को सड़क किनारे छोड़कर चलते बना। वहीं जब मामले की जानकारी स्थानीय थाने को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और वाहन को एस्कॉर्ट जवानों के हवाले कर वहां से रवाना किया।

इस दौरान लगी जाम के कारण देर रात तक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा । बाद में मौके पर सदर DSP -2 विजय महतो भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि सड़क पर साइड लेने में कुछ कहा- सुनी हो गयी थी। लोगों को समझा-बुझा मामला शांत करा दिया गया। उन्होंने मारपीट की घटना से इनकार किया है।