Samastipur News : दरभंगा पुलिस रेंज की डीआईजी डॉ स्वप्ना गौतम मेश्राम आज समस्तीपुर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने समस्तीपुर एसपी अशोक मिश्रा के साथ उनके कार्यालय का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस) शाखा में तैनात कर्मियों से थानों व अन्य पुलिस कार्यालयों की कार्यवाही को नागरिक हितैषी, पारदर्शी, जवाबदेह, कुशल व प्रभावी बनाने के लिए किस तरह काम कर रहे हैं, इसकी जानकारी ली। इससे पहले एसपी कार्यालय में डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

इस दौरान उन्होंने सूचना व संचार प्रौद्योगिकी के माध्यम से नागरिक केंद्रित सेवाओं की डिलीवरी को बेहतर बनाने की पहल के बारे में भी बताया। इसके बाद उन्होंने डीएसपी स्तर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की, ताकि पता चल सके कि अपराध व अपराधियों की सटीक व त्वरित जांच के लिए जांच अधिकारियों को तकनीकी जानकारी दी जा रही है या नहीं।

इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज पुलिसिंग व्यवस्था से जुड़े मामलों पर चर्चा हुई है। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस को तकनीक व सुविधा उपलब्ध कराने वाले सीसीटीएनएस में क्या काम हो रहा है, इन बिंदुओं पर भी चर्चा हुई।


डीआईजी ने बताया कि रोसड़ा थाना क्षेत्र के हनुमान चौक और दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के गंज रोड में पुलिस टीम पर हुए हमले की केस स्टडी की गई। पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों की शैली की पहचान कर ली गई है। साथ ही पूर्व में पुलिस टीम पर हमले की जो घटनाएं सामने आई हैं, उनमें गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि समस्तीपुर में पुलिस टीम पर हुए हमले के दोनों मामलों में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।