Bihar

LNMU Admission 2025 : एलएनएमयू के चार वर्षीय स्नातक कोर्स में पंजीयन के लिए मिला एक और मौका.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
LNMU Admission 2025 : एलएनएमयू के चार वर्षीय स्नातक कोर्स में पंजीयन के लिए मिला एक और मौका.

 

LNMU Admission 2025 :  ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2024-28) के वैसे छात्र जो अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं, उनके लिए विश्वविद्यालय ने 8 जनवरी 2025 तक रजिस्ट्रेशन कराने का एक और मौका दिया है।

   

इस संबंध में एलएनएमयू के डीएसडब्ल्यू प्रो. विजय कुमार यादव ने बताया कि ऐसे छात्रों को बुधवार तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने का एक और अवसर दिया गया है। प्रो. यादव ने बताया कि छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से 600 रुपये शुल्क देकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।

रजिस्ट्रेशन के बाद दो कॉपी निकाली जाएंगी, जिसमें से एक कॉपी अपने पास रखेंगे और दूसरी कॉपी 9 जनवरी तक अपने कॉलेज में जमा कराएंगे। साथ ही छात्र अपने कॉलेज के प्राचार्य को प्रमुख विषय, आरक्षण कोटि और लिंग को छोड़कर सभी प्रकार की त्रुटियों के सुधार के लिए आवेदन दे सकते हैं। इसके बाद प्राचार्य 9 जनवरी तक नियमानुसार डीएएस बोर्ड के माध्यम से छात्रों के आवेदन पर त्रुटि सुधार करेंगे। इसके बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा।

Leave a Comment