Samastipur

Samastipur MP Shambhavi : समस्तीपुर से करीब 1.87 लाख वोट से शाम्भवी की जीत …

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur MP Shambhavi : समस्तीपुर से करीब 1.87 लाख वोट से शाम्भवी की जीत …

 

 

समस्तीपुर लोकसभा सीट से भारत की सबसे कम उम्र में लोकसभा चुनाव जीतने वाली महिला उम्मीदवार, लोजपा (रामविलास) की प्रत्याशी शांभवी चौधरी ने नया इतिहास स्थापित कर दिया है।

   

शांभवी ने अपने प्रतिद्वंद्वी, कांग्रेस के सनी हजारी को करीब 1,87,537 मतों से हराते हुए समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। शांभवी भारत की सबसे कम उम्र में चुनाव जीतने वाली महिला सांसद बन गई हैं। उन्होंने मुजफ्फरपुर की सीट पर पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा और उसे जीत भी लिया।

वहीं, निकटतम प्रतिद्वंद्वी सनी हजारी, जो कि कांग्रेस की सीट से लड़ रहे थे, ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 3,91,558  वोट हासिल किए। शांभवी चौधरी ने 5,79,095  से अधिक वोट हासिल करते हुए सनी हजारी को करीब 1,87,537 वोटों से हरा दिया।

शांभवी की जीत के ऐलान के साथ ही समस्तीपुर के लोजपा समर्थकों के साथ-साथ राज्य भर के लोजपा समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। साथी अलायंस में रहे एनडीए के नेताओं में भी खुशी की लहर है। समस्तीपुर में बीजेपी, लोजपा और जदयू के समर्थक और नेताओं में खुशी का माहौल है।

Leave a Comment