Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर के मोहनपुर में बुलेट सवार युवक की मौत.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur : समस्तीपुर के मोहनपुर में बुलेट सवार युवक की मौत.

 

समस्तीपुर के मुसरीघरारी मुख्य मार्ग पर हुई एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। सड़क किनारे खड़े वाहन के लापरवाह चालक और तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर एक युवा उद्यमी की जान चली गई। इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल रहा, और लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्य सड़क को घंटों जाम रखा।

 

मृतक की पहचान अमित कुमार उर्फ मुन्ना के रूप में हुई, जो समस्तीपुर शहर के बीआरबी कॉलेज के पास “साइबर जंक्शन” नामक कंप्यूटर संस्थान का संचालन करते थे। हादसे की रात अमित अपने प्रतिष्ठान को बंद करने के बाद अपनी बुलेट बाइक से भमरूपुर स्थित घर लौट रहे थे। इसी दौरान नक्कू स्थान के पास खड़ी एक माया वाहन के चालक ने अचानक गेट खोल दिया, जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई।

गिरने के तुरंत बाद, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया, लेकिन ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। मुफस्सिल थाना अध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और जांच जारी है।

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने समस्तीपुर-मुसरीघरारी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। यह जाम देर रात तक जारी रहा, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। राहगीरों को भीषण परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस के हस्तक्षेप और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद यातायात बहाल हो सका। मृतक के परिवार की बात करें तो अमित के पिता समस्तीपुर के पीएचईडी विभाग में कार्यरत थे। रिटायरमेंट के बाद उन्होंने भमरूपुर में मकान बनाकर वहां बसने का निर्णय लिया। परिवार मूल रूप से नालंदा का रहने वाला है।