Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर एमएलसी डॉ. तरुण कुमार बने भूमि विकास बैंक के निदेशक.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर एमएलसी डॉ. तरुण कुमार बने भूमि विकास बैंक के निदेशक.

 

बिहार विधान परिषद के सदस्य डॉ. तरुण कुमार चौधरी को बहुराज्यीय भूमि विकास बैंक समिति, पटना के द्वारा सामान्य वर्ग में निदेशक पद पर निर्वाचित किया गया है। यह निर्वाचन पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित एक समारोह में किसी अन्य प्रतिनिधि के नहीं होने के कारण निर्विरोध घोषित किया गया।

   

मौके पर डीएम द्वारा उन्हें निर्वाचन पत्र प्रदान किया गया। भूमि विकास बैंक बिहार और झारखंड में कार्य करने वाली किसानों की हितकारी संगठन है। इस संगठन के माध्यम से किसानों के भूमि विकास के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

निर्वाचन की घोषणा की सूचना होते ही इस उपलब्धि पर डॉ. तरुण कुमार चौधरी को जनप्रतिनिधियों व अन्य ने बधाई दिया है। भाजपा जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुमार कुशवाहा ने कहा है कि एमएलसी डॉ. तरुण कुमार चौधरी के इस उपलब्धि पर जिले के समस्त कार्यकर्ताओं में उत्साह है। इनके भूमि विकास बैंक में निदेशक बनने से समस्तीपुर जिले समेत समस्त बिहार राज्य वासियों को लाभ मिलेगा।

बधाई देने वालों में किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार ठाकुर, जिलाध्यक्ष राम सुमरन सिंह, प्रो. विजय शर्मा, वरिष्ठ नेता शशिकांत आंनद, चंद्रकांत चौधरी, सत्यवंत चौधरी, नवल किशोर झा आदि शामिल हैं।

Leave a Comment