Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में 72 हजार से कम वाले आय प्रमाण-पत्र बनाने की प्रक्रिया की शुरू.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News: समस्तीपुर में 72 हजार से कम वाले आय प्रमाण-पत्र बनाने की प्रक्रिया की शुरू.

 

मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना में 2 लाख रुपये का लाभ पाने को 72 हजार से कम का आय प्रमाण-पत्र का खेग्रामस द्वारा भरा गया 2 हजार फार्म जमा लेकर आय प्रमाण-पत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू करने के बाद जितवारपुर-समस्तीपुर अंचल-प्रखंड पर 9 सितंबर से खेग्रामस के बैनर तले जारी घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन चौथे दिन 12 सितंबर को देर शाम समाप्त हो गया।

 

अनुमंडलाधिकारी दिलीप कुमार के पहल पर बीडीओ-सीओ आदि एवं खेग्रामस के 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य खेग्रामस जिला अध्यक्ष उपेंद्र राय, जिला सचिव जीबछ पासवान, अशोक राय, शोभा देवी, माले प्रखंड सचिव अनिल चौधरी के बीच वार्ता सफल रहा।

वार्तानुसार करीब 2 हजार आय प्रमाण-पत्र का फार्म रिसीव करने एवं आय प्रमाण-पत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू करने, भूमिहीनों को वासभूमि एवं पक्का मकान देने पर ठोस कारवाई करने के आश्वासन के बाद घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की गई। मौके पर भाकपा माले जिला सचिव उमेश कुमार, जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, ललन कुमार, जिला कमेटी सदस्य जयंत कुमार, राज कुमार चौधरी, मो. ऐनुलहक, संजीत पासवान आदि उपस्थित थे।