Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर में टॉप-10 सूची में शामिल बदमाश गिरफ्तार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur : समस्तीपुर में टॉप-10 सूची में शामिल बदमाश गिरफ्तार.

 

समस्तीपुर के कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। रविवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लूट की साजिश रच रहे एक अपराधी को गिरफ्तार किया। इस गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में अपराधियों के मनोबल पर अंकुश लगने की उम्मीद है।

 

रविवार को कर्पूरीग्राम पुलिस को सूचना मिली कि आधारपुर स्कूल के पीछे एक आम के बगीचे में कुछ अपराधी लूट की योजना बना रहे हैं। पुलिस अधीक्षक संजय पांडे के निर्देश पर करपुरीग्राम थाना अध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर छापेमारी की। पुलिस को देखते ही तीन बदमाश भागने में सफल रहे, लेकिन पुलिस ने एक अपराधी को पकड़ लिया, जिसका नाम राजकुमार उर्फ राजू है।

राजू, जो इसी थाना क्षेत्र के आधारपुर गांव का निवासी है और रामजी सिंह का बेटा है, पुलिस की टॉप-10 वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल है। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्तौल, मैगजीन, और गोलियां बरामद कीं। पुलिस ने बताया कि राजू पर कर्पूरीग्राम, वैनी, और मुफस्सिल थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट और आर्म्स एक्ट से जुड़े मामले शामिल हैं।

इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि राजू पिछले कई मामलों में फरार चल रहा था। पिछले कुछ समय में उसने वैनी थाना क्षेत्र में फायरिंग और बमबारी जैसी गंभीर घटनाओं को अंजाम दिया था। पूछताछ के दौरान राजू ने अपने अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी दी है, जिसके आधार पर पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।