Samastipur

Samastipur MP : समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी ने बाढ़ प्रभावित इलाके का लिया जायजा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur MP : समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी ने बाढ़ प्रभावित इलाके का लिया जायजा.

 

 

समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित नामापुर और कलौंजर पंचायत का दौरा करते हुए, सांसद शांभवी चौधरी ने स्थानीय निवासियों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए त्वरित कदम उठाने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने सड़क निर्माण और राहत कार्यों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

   

रविवार को समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी ने बाढ़ प्रभावित नामापुर पंचायत के नामापुर गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के दो वार्डों में आने-जाने का रास्ता नहीं होने के कारण उन्हें निजी भूमि के सहारे आवागमन करना पड़ता है, जिससे उन्हें भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। इस पर सांसद ने स्थानीय मुखिया और सीओ शशि रंजन से बातचीत कर सड़क निर्माण के लिए निजी भूमि स्वामी से चर्चा कर समाधान निकालने या वैकल्पिक रास्ते पर विचार करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, उन्होंने बच्चों के बीच खिलौनों का वितरण भी किया, जिससे बच्चों के चेहरों पर खुशी देखी गई।

सांसद के इस दौरे के दौरान समाजसेवी रणधीर कुमार ने उन्हें मिथिला परंपरा के अनुसार पाग और चादर भेंटकर सम्मानित किया। इसके पश्चात, सांसद कलौंजर पंचायत पहुंचीं, जहां फूलहट्टा क्षेत्र में लोगों ने बाढ़ से हुए फसल नुकसान के लिए मुआवजे और बाढ़ प्रभावित परिवारों को सरकारी सहायता दिलाने की मांग की। पंचायत की पैक्स अध्यक्ष अनिता देवी ने सांसद को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने कलौंजर पंचायत की मुख्य सड़क के उच्चीकरण के साथ निर्माण कार्य की मांग की। इस दौरान मौके पर सीओ शशि रंजन, मुखिया राम विनोद ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष राजेश साह, रणधीर कुमार, धीरज कुमार उर्फ धीरू, अनीश त्रिवेदी, सात्विक, शुशील कुमार गुप्ता, मुखिया सुनील पासवान, और थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Comment