समस्तीपुर जिले में एक बार फिर पुलिस की तत्परता और कार्यक्षमता देखने को मिली जब एक हत्या कांड के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया और अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में समस्तीपुर पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
घटना की शुरुआत 11 अक्टूबर 2024 की सुबह करीब 7:15 बजे हुई, जब समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के पास अरविंद कुमार चौधरी पर बाइक सवार दो अपराधियों ने गोलियां चलाईं। अरविंद अपने गांव से मोतीपुर बाजार की ओर जा रहे थे, जब यह हमला हुआ। तुरंत घटना की सूचना मिलने पर मुसरीघरारी थाने के थानाध्यक्ष और स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर अरविंद को समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर चलंत विधि विज्ञान प्रयोगशाला (फॉरेंसिक टीम) को बुलाया, जिन्होंने घटनास्थल से खून के नमूने इकट्ठे किए। जांच के दौरान CCTV फुटेज और स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि अपराधी मृतक के गांव से ही उनका पीछा कर रहे थे और घटना को अंजाम देने के बाद वे मोतीपुर बाजार की ओर भाग निकले।
मृतक की पत्नी, सोनी देवी, के बयान के आधार पर मुसरीघरारी थाना में FIR दर्ज की गई। समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए SIT का गठन किया, जिसने तकनीकी और मानवीय सूचनाओं का उपयोग कर मुख्य अभियुक्त संदीप कुमार (20 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान संदीप ने अपने साथी जितेंद्र कुमार उर्फ छोटू के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की बात कबूल की। संदीप ने बताया कि मृतक के पुत्र सत्यम कुमार से पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। जब मृतक को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने संदीप को फटकारा और सत्यम को बिगाड़ने का आरोप लगाया। इस घटना से नाराज होकर संदीप ने अपने मित्र जितेंद्र के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।
पुलिस ने संदीप के बयान के आधार पर सबूत जुटाए और तकनीकी जानकारी भी संकलित की। अब पुलिस जितेंद्र कुमार की गिरफ्तारी और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक और हथियार की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है।