Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर में बाजार से पुलिस ने अपहृत लड़की को किया बरामद.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur : समस्तीपुर में बाजार से पुलिस ने अपहृत लड़की को किया बरामद.

 

 

समस्तीपुर में 14 वर्षीय किशोरी के अपहरण मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने बीते महीने हुए इस अपहरण मामले में गुप्त सूचना और अनुसंधान के तहत कार्य करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और किशोरी को भी बरामद कर लिया है।

   

मिली जानकारी के अनुसार, शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव से पिछले महीने 14 वर्षीय किशोरी का अपहरण हुआ था। पिता ने गांव के ही लोगों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।

जांच के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कांड के अनुसंधानकर्ता एसआई कनिष्ठ कुमार ने पुलिस बल के साथ शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के शिवाजीनगर बाजार के एक घर से किशोरी और अपहरण मामले के आरोपी, लदौरा गांव निवासी नरेश महतो के पुत्र आयुष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

इस संबंध में प्रभारी थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी नीतिश चन्द्र धारिया ने इस घटना की पुष्टि की है।

Leave a Comment