समस्तीपुर ज़िले के हसनपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव के इमली चौक पर शुक्रवार की शाम एक दर्दनाक हादसे में युवा दुकानदार सुंदरम कुमार की जान चली गई। पांच महीने पहले ही शादी के बंधन में बंधे सुंदरम की मौत ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया।

सुंदरम कुमार, जो बेलोंन गांव के निवासी थे, वीरपुर में मार्बल की दुकान चलाते थे। शुक्रवार की शाम जब वे ग्राइंडर मशीन से मार्बल काट रहे थे, तब अचानक मशीन असंतुलित हो गई और उनके गर्दन पर गहरा कट लगा। मौके पर मौजूद लोग तुरंत सुंदरम को अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार वालों का कहना है कि सुंदरम अपने परिवार का अकेला सहारा थे और उनकी हाल ही में शादी हुई थी, जिससे यह हादसा परिवार के लिए और भी बड़ा सदमा बन गया है।

हसनपुर थाना अध्यक्ष निशा भारती ने बताया कि यह एक हादसा था, जहां सुंदरम काम करते समय दुकान में अकेले थे। मशीन असंतुलित होकर उनके गर्दन पर आ लगी, जिसके परिणामस्वरूप गहरी चोटें आईं। पुलिस ने घटना स्थल से शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, और मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल, परिवार की ओर से कोई आवेदन नहीं आया है।


