Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर में बेकाबू होकर बाइक 40 फीट ऊंचे मकान की छत पर पहुंची.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur : समस्तीपुर में बेकाबू होकर बाइक 40 फीट ऊंचे मकान की छत पर पहुंची.

 

 

समस्तीपुर जिले के पूसा में एक दिलचस्प लेकिन खौफनाक घटना घटी जब एक तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर 40 फीट ऊंचे मकान की छत पर जा पहुंची। इस अप्रत्याशित दुर्घटना ने न केवल स्थानीय लोगों को हैरान किया बल्कि बाइक सवार युवक की जान पर भी खतरा मंडरा दिया। इस घटना ने तेज गति और लापरवाही के खतरों पर एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है।

   

बुधवार देर रात हुई इस घटना ने पूसा के ठहरा गांव के निवासियों को हिलाकर रख दिया। गढ़िया चौक से तेज रफ्तार में आ रहा युवक मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते उसकी बाइक सीधे बूढ़ी गंडक नदी के पास स्थित काशी महतो के मकान की छत पर जा गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक का संतुलन बिगड़ते ही वह बांध को पार करते हुए छत पर गिर पड़ी। हादसे के वक्त घर के लोग नीचे सो रहे थे और यह सिर्फ संयोग ही था कि उनकी जान बच गई।

ग्रामीणों का कहना है कि बाइक की छत पर गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग फौरन घटनास्थल पर दौड़े। घायल युवक को किसी तरह छत से नीचे उतार कर अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना में काशी महतो के घर की छत को भी काफी नुकसान हुआ है। काशी महतो ने घटना के बारे में बताया, “अगर बाइक छत की बजाय नीचे गिरती, तो हमारे परिवार का कोई सदस्य शायद ही बच पाता।” घायल युवक की पहचान ठहरा गांव के निवासी मुन्ना कुमार के रूप में हुई है, जो फिलहाल अस्पताल में उपचाराधीन है।

इस दुर्घटना ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और गति सीमा को लेकर सवाल खड़े किए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि तेज रफ्तार और सड़कों पर सतर्कता की कमी इस तरह की खतरनाक घटनाओं का मुख्य कारण बनती है। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment