Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर में आवेदन के 10 दिन बाद भी थाना ने नहीं की कार्रवाई, अब एसपी से लगाई गुहार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur : समस्तीपुर में आवेदन के 10 दिन बाद भी थाना ने नहीं की कार्रवाई, अब एसपी से लगाई गुहार.

 

 

समस्तीपुर में बदमाशों ने एक घर से सामान लूट लिया और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की। इस घटना के संबंध में चकमहेसी थाना में आवेदन दिया गया था, लेकिन 10 दिन से अधिक बीत जाने के बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई।

   

आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अब पीड़ित परिवार ने एसपी से मिलकर न्याय की मांग की है। पीड़ित परिवार ने एसपी को पूरी घटना की जानकारी दी। एसपी ने चकमहेसी थाना को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। चकमहेसी थाना क्षेत्र के श्रीनाथपुर परणा गांव की मुनरी देवी और उनकी बहू पिंकी देवी ने बुधवार को एसपी को आवेदन सौंपा।

उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के दबंग अमरजीत सहनी ने उनकी जमीन को अपना बताते हुए उनके घर में घुसकर मारपीट की और घर का सारा सामान लूट लिया।

पीड़ित मुनरी देवी ने बताया कि इस घटना के बाद वे लोग चकमहेसी थाना गए और आवेदन दिया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। एसपी विनय तिवारी ने चकमहेसी थाना को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया है।

Leave a Comment