समस्तीपुर जिले के उजियारपुर सांसद नित्यानंद राय और समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी ने सोमवार को संसद में सांसद पद की शपथ ली।

मैं, शाम्भवी ईश्वर की शपथ लेती हूं..
![]()
आज संसद भवन में ईश्वर व पूज्य दादा जी स्व० महावीर चौधरी जी के आशीर्वाद से 18 वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली।
![]()
साथ हीं एक शपथ और लेती हूं कि एक बेटी और बहन के रूप में समस्तीपुर की सेवा करूंगी आप ने जो विश्वास जताया है उस पर खरा उतरूँगी। pic.twitter.com/RUloOi4XZs
![]()
— Shambhavi Choudhary – शाम्भवी चौधरी (@Sham4Samastipur) June 24, 2024
दोनों सांसदों ने हिंदी में पद और गोपनीयता की शपथ ली। जाना जाता है कि नित्यानंद राय ने उजियारपुर से लगातार सांसद के रूप में चुनाव जीते हैं।
आज 18वीं लोकसभा के संसद सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की
.#parliamentsession #18thloksabha pic.twitter.com/zgKcaxDbbT
— Nityanand Rai (@nityanandraibjp) June 24, 2024
वहीं, शांभवी चौधरी ने पहली बार सांसद के रूप में चुनाव जीता है, लेकिन उन्होंने भी धारा प्रवाह शपथ ली। शपथ लेते समय उन्होंने सभी विवादित अंशों का स्पष्ट उच्चारण किया बिना कागजात देखे। इसका वीडियो सोमवार रात से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।