Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में दहेज के लिए नवविवाहिता को मारपीट कर घायल कर दिया.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर में दहेज के लिए नवविवाहिता को मारपीट कर घायल कर दिया.

 

सरायरंजन थाना क्षेत्र जितवारपुर कुम्हिरा गांव की रहने वाली एक विवाहिता को ससुराल वालों द्वारा बेरहमी से पीटे जाने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने घायल विवाहिता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल बेगूसराय जिला अंतर्गत मंसूरचक थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी सुशांत कुमार रजक की पत्नी अंशु कुमारी बताई गई है।

   

पीड़िता ने बताया कि ने विगत मार्च माह में उसकी शादी हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद पति सुशांत के अलावा ससुर,सास और परिवार के अन्य सदस्य दहेज में सात लाख रुपए और एक कार लाने के लिए लगातार उस पर दबाव देने लगे। जब उसने राशि लाने से इनकार कर दिया तो ससुराल वालों द्वारा लगातार उसके साथ मारपीट की जाने लगी।

इधर, पिछले तीन दिनों से लगातार उसके साथ मारपीट की जा रही थी। उसने पड़ोसी के मोबाइल से मायके में फोन किया तो चाचा व परिवार के अन्य सदस्य आए और समस्तीपुर सदर अस्पताल में उसे भर्ती कराया। विवाहिता का कहना है कि पिछले चार महीने के दौरान दर्जनों बार उसके साथ मारपीट हुई है। विवाहिता ने महिला थाना में आवेदन दिया है, दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है। महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी ने बताया कि जांच चल रही है।

Leave a Comment