Samastipur News: समस्तीपुर में बार बार ट्रांसफार्मर हो रही थी खराब, लोगों ने भगत को बुलाया.

समस्तीपुर में बिजली ट्रांसफार्मर से भूत भगाने के लिए भगत को बुलाकर पूजा अर्चना कराई गई। मामला शिवाजी नगर प्रखंड के रहटोली वार्ड नं पांच दलित मोहल्ला का है। ग्रामीण संजय कुमार बताते हैं कि वार्ड नं 5 में 500 से अधिक दलित समुदाय के लोगों का घर है। गांव के लोगों को घरों में बिजली आपूर्ति के लिए एक ट्रांसफार्मर लगाया गया है, लेकिन यह ट्रांसफार्मर कई महीने से लगातार खराब हो जाता है, जिससे बिजली व्यवस्था ठप हो जाती है। बार-बार जेई और एसडीओ के कहे जाने के बाद लाइनमैन आकर इसे ठीक तो करते हैं, लेकिन फिर कुछ देर बाद फ्यूज उड़ने से बिजली व्यवस्था ठप हो जाती है। यह स्थिति पिछले दो-तीन महीने से बनी हुई है। हद तो तब हो गई जब बुधवार को मिस्त्री ने यह कह दिया कि इस ट्रांसफार्मर पर भूत-पिसाच का वास है। इसके कारण फ्यूज ठीक करने के बावजूद भी खराब हो जाता है। ट्रांसफार्मर से भूत भगाने के लिए स्थानीय लोगों ने आपसी सहयोग से गुरुवार को भगत को बुलाया।

   

ग्रामीणों द्वारा भगत के साथ ही उनके सेवक दो मानर धारी को भी बुलाया गया। भगत द्वारा ट्रांसफार्मर के पास साफ-सफाई कराई गई। इस पूजा अर्चना शुरू की गई करीब 2 घंटे की आराधना के बाद भगत ने लोगों को बताया कि इस ट्रांसफार्मर पर कोई भी भूत-पिसाच नहीं है। भगत ने कहा कि जेई और एसडीओ इस ट्रांसफार्मर को ठीक से नहीं बनवा रहे हैं, इसके कारण यह खराब हो रहा है। आप लोग मेरे पास नहीं जेई और एसडीओ के पास ही जाएं।

क्या बोले जेई

 

शिवाजी नगर जेई आकाश वर्मा ने बताया कि मेरे संज्ञान में यह पहली बार मामला आया है। ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि ट्रांसफार्मर बार-बार खराब हो रहा हो। मीडिया के माध्यम से ही जानकारी मिली है। समस्या का समाधान कराया जाएगा।

   

Leave a Comment