Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर बीएलटीएफ की बैठक.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News: समस्तीपुर में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर बीएलटीएफ की बैठक.

 

प्रखंड कार्यालय के परिसर में मंगलवार को फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर प्रखंड समन्वय समिति की बैठक आयाेजित की गयी. अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी निगम झा ने की. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अमित कुमार वर्मा ने बताया कि आगामी 10 अगस्त से फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर कार्यक्रम प्रारंभ किया जाना है. जिसके लिए टीमों का गठन किया गया है.

 

प्रत्येक टीम में दो सदस्य होंगे और छह टीम पर एक पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं. उन्होंने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में सिर्फ एक साल तक के बच्चों, असाध्य रोगियों और गर्भवती महिला को छोड़कर सभी को दवा खिलाना है. साथ ही दवा खाली पेट में नहीं खिलाना है. फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत लोगों को एल्बेंडाजोल एवं डीइसी की दवा दी जाती है. प्रखंड के सभी पंचायतों में इस अभियान का क्रियान्वयन सही तरीके से किया जा सके.

इसे लेकर प्रत्येक दिन अभियान की माॅनिटरिंग की जायेगी. बैठक में अंचलाधिकारी भाग्यश्री राज, बीसीएम सुमन कुमार, पीसीआई एसएमसी राजीव कुमार, पीसीआई डीएमसी रंधीर कुमार, डब्ल्यूएचओ माॅनिटर सुरेन्द्र कुमार एवं कई एलएस मौेजूद थे.