Samastipur

समस्तीपुर में एसबीआई शाखा में ग्राहक का झोला काटकर 2 लाख 70 हजार रुपये उड़ाया.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

समस्तीपुर में एसबीआई शाखा में ग्राहक का झोला काटकर 2 लाख 70 हजार रुपये उड़ाया.

 

समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी बाजार स्थित एसबीआई बैंक शाखा में मंगलवार दोपहर उचक्कों ने एक ग्राहक का झोला काटकर 2 लाख 70 हजार रुपये उड़ा लिया. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने बैंक शाखा के अंदर और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. इस क्रम में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में घटना के वक्त दो संदिग्ध लोगों की गतिविधि नजर आयी है. पुलिस संदिग्धों की पहचान में जुटाने का प्रयास कर रही है. इधर, घटना के संबंध में पीड़ित दरभंगा जिला के हायाघाट थाना क्षेत्र के पौरा निवासी सेवानिवृत रेलकर्मी अरुण कुमार झा ने पुलिस को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है.

 

बताया कि नगर थाना क्षेत्र के मगरदही रोड वार्ड 35 स्थित बनारस स्टेट कैंपस में अपना मकान है. पिछले कई साल से वह परिवार के साथ यहां निवास कर रहे हैं. मंगलवार दोपहर उनका पुत्र प्रशांत कुमार घर से 2 लाख 70 हजार रुपये लेकर मारवाड़ी स्थित एसबीआई बैंक में जमा करने पहुंचा. वह बैंक शाखा के अंदर काउंटर पर जमा पर्ची भर रहा था. इस दौरान उचक्कों ने उसके झोले में रखा 2 लाख 70 हजार रुपये उड़ा लिया. जमा काउंटर पर जाकर जब झोले को टटोला तो देखा कि रुपये गायब थे.

स्थानीय बैंक शाखा के प्रबंधक और पुलिस को इस घटना की तत्काल जानकारी दी. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. संदिग्धों की पहचान जुटाने का प्रयास जारी है.