Samastipur

Samastipur News :प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जांच रिपोर्ट चौबीस घंटे में जमा करने का दिया निर्देश.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News :प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जांच रिपोर्ट चौबीस घंटे में जमा करने का दिया निर्देश.

 

 

Samastipur News : वारिसनगर : प्रखंड कार्यालय स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकोष्ठ में मंगलवार को पंचायत सचिवों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ अजमल परवेज ने की. बीडीओ श्री परवेज ने वर्ष 2024 में जो व्यक्ति का देहांत हुआ है और बीपीएल सूची के अंतर्गत आते हैं उन लोगों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत लाभ दिया गया है कि नहीं, इस संबंध में प्रतिवेदन की मांग की.

   

साथ ही दो दिन का समय देते हुए कहा कि हर हाल में इस योजना के तहत आने वाले सभी लाभार्थियों का एंट्री पोर्टल पर आवश्यक करा लेने के लिए निर्देश दिया गया है. अतिरिक्त पीएम विश्वकर्म योजना, जिसके तहत कौशलयुक्त महिलाओं को सिलाई मशीन आदि दी जाती है. इसके तहत किये गये आवेदन की जांच 24 घंटा के अंदर देने के लिए निर्देशित किया गया. साथ ही, सभी पंचायत सचिव को 10 अगस्त से शुरू हो रहे फाइलेरिया कार्यक्रम के तहत खिलाने वाले दवा के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. बैठक में सभी पंचायत सचिव उपस्थित मौजूद थे.

Leave a Comment