Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर जिले का पहला साइलेज मेकिंग मशीन का रोसड़ा में शुभारंभ.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर जिले का पहला साइलेज मेकिंग मशीन का रोसड़ा में शुभारंभ.

 

 

भारत सरकार एवं नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के सहयोग से जीका योजना अंतर्गत जिले का पहला साइलेज मेकिंग मशीन रोसड़ा के ढरहा दुग्ध उत्पादक समिति में शुभारंभ किया गया. उद्घाटन मिथिला दुग्ध उत्पादक संघ के एमडी रविंद्र कुमार झा एवं दुग्ध शीतक केंद्र के मैनेजर डॉ राजेश कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया. एमडी श्री सिन्हा ने बताया कि इस मशीन के माध्यम से किसानों को पशु के लिए सालों भर हरा चारा मिलता रहेगा.

   

जिससे दुग्ध प्रोडक्शन की लागत में कमी आयेगी. चारा विकास के लिए एफपीओ के माध्यम से मिथिला डेयरी किसानों से खरीद करेगी. उसके बाद इसे उस बाजार में उपलब्ध करवाएगी, जहां किसानों को यह चारा उपलब्ध नहीं हो पाता है. बताया कि यह मशीन जापान की संस्था जीका से भारत सरकार खरीद कर रही है. यह मशीन किसानों के लिए वरदान साबित होगा. किसान अपने खेत में चारा उपजायेंगे. इस हरे चारे को 2.70 रुपये प्रति किलो समिति खरीद करेगी.

उसका मशीन से साइलेज बना कर किसानों को उचित दर पर उपलब्ध कराया जायेगा. बताया कि आने वाले दिनों में पशुपालक किसानों के लिए रोसड़ा के अलावे ताजपुर, मधुबनी एवं समस्तीपुर में भी इस मशीन को उपलब्ध कराया जायेगा. मौके पर ढरहा दुग्ध उत्पादक समिति के अध्यक्ष शशिकांत राय, सचिव महेश प्रसाद राय, अनिल कुमार राय, सुरेंद्र राय, चंद्रकांत राय, वीरेंद्र पासवान, नीलम देवी, मनोज प्रसाद राय, गणेश राय आदि उपस्थित थे.

Leave a Comment