Samastipur

Samastipur AQI : समस्तीपुर शहर की हवा हुई खराब, 125 के हुआ पार हुआ एक्यूआई.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur AQI : समस्तीपुर शहर की हवा हुई खराब, 125 के हुआ पार हुआ एक्यूआई.

 

 

दीपावली के बाद समस्तीपुर की हवा में प्रदूषण की चादर धीरे-धीरे घनी होती जा रही है। पटाखों से निकलने वाला धुआं, बढ़ता वाहनों का धुआं और औद्योगिक गतिविधियां शहर के वातावरण को दूषित कर रही हैं। यह बदलाव न केवल वातावरण में बल्कि लोगों के स्वास्थ्य पर भी गंभीर असर डाल रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर अब भी एहतियात नहीं बरती गई, तो आने वाले समय में लोगों के स्वास्थ्य के लिए यह गंभीर समस्या बन सकती है।

   

दीपावली की रात पटाखों से आसमान में छाए धुएं और धूल ने शहर की हवा को जहरीला बना दिया है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में एक बड़ा उछाल देखा गया, जो शुक्रवार शाम को 126 के स्तर पर बना रहा। यह एक चिंताजनक स्थिति है, क्योंकि AQI का इतना ऊंचा स्तर सांस लेने में दिक्कत और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं को बढ़ा सकता है।

समाहरणालय परिसर में लगे एंबियंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम ने इस खतरनाक स्थिति की पुष्टि की है। डॉक्टर सौरभ कुमार, एक विशेषज्ञ, का मानना है कि इस तरह के प्रदूषण का सबसे बुरा प्रभाव अस्थमा और एलर्जी से ग्रसित मरीजों पर पड़ता है। पटाखों के धुएं से फेफड़ों में सूजन की समस्या बढ़ जाती है, जिससे सांस लेने में दिक्कतें होती हैं और फेफड़े ठीक से काम नहीं कर पाते। इसके गंभीर परिणामस्वरूप फेफड़ों में लंबे समय तक रहने वाले जख्म, ऑर्गन फेलियर और कई बार मृत्यु तक हो सकती है। ऐसे में लोगों को खासतौर पर सावधानी बरतनी चाहिए और प्रदूषित हवा से बचने का हर संभव प्रयास करना चाहिए।

प्रदूषण का स्तर सिर्फ पटाखों के धुएं से ही नहीं बढ़ा है, बल्कि वाहनों और निर्माण कार्यों से निकलने वाले धुएं ने भी वायु गुणवत्ता को खराब किया है। प्रशासन के अनुसार, शहर के विभिन्न स्थानों पर वायु गुणवत्ता को मापने के लिए उपकरण लगाए गए हैं और इन आंकड़ों के आधार पर जरूरी कदम उठाने की योजना बनाई जा रही है। वहीं, स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी इस स्थिति से निपटने के लिए लोगों को मास्क का उपयोग करने, घर से बाहर कम निकलने, और खासकर बच्चों और बुजुर्गों को प्रदूषित हवा से दूर रखने की सलाह दे रहे हैं।

Leave a Comment