Samastipur

Samastipur Anil Jewelers Loot : 7 दिनों के अंदर समस्तीपुर के अनिल ज्वेलर्स लूटकांड का खुलासा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur Anil Jewelers Loot : 7 दिनों के अंदर समस्तीपुर के अनिल ज्वेलर्स लूटकांड का खुलासा.

 

 

समस्तीपुर के बहुचर्चित अनिल ज्वेलर्स लूट कांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। घटना ने न केवल शहर बल्कि पूरे राज्य को हिला दिया था। पुलिस ने सात दिनों के भीतर न केवल चोरी हुए सोना-चांदी को बरामद किया, बल्कि मुख्य आरोपी समेत कई अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है। यह सफलता पुलिस की सक्रियता और सतर्कता का परिणाम है।

   

23 नवंबर की शाम करीब 6:30 बजे समस्तीपुर शहर के पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड स्थित अनिल ज्वेलर्स में हथियारबंद अपराधियों ने घुसकर करीब 1 करोड़ रुपये के सोने और लाखों रुपये नकद की लूट की थी। लूट की इस घटना ने व्यापारियों और स्थानीय लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया था।

घटना के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सात दिनों के भीतर मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने लगभग 539 ग्राम सोना और लगभग 485 ग्राम चांदी बरामद की है। इस मामले में मुख्य आरोपी वैशाली जिला के पातेपुर निवासी सोनू साहनी सहित कई अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की टीम ने छापेमारी के दौरान अपराधियों के ठिकानों से इनकी संलिप्तता के सबूत भी जुटाए हैं।

मुख्य अभियुक्त सोनू साहनी और उसके साथियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस को घटना से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। पुलिस ने बताया कि अन्य फरार अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस की इस सफलता से शहरवासियों में कुछ राहत का माहौल है।

Leave a Comment