Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर अवैध अबॉर्शन के वीडियो वायरल मामले में सीएस ने मांगा स्पष्टीकरण.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur : समस्तीपुर अवैध अबॉर्शन के वीडियो वायरल मामले में सीएस ने मांगा स्पष्टीकरण.

 

 

समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में डॉक्टर को फोन पर अवैध अबॉर्शन कराने की बात करते हुए सुना गया है, जिससे चिकित्सा जगत में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है।

   

Body in Hindi: 5 सितंबर को वायरल हुए इस वीडियो में, शिवाजीनगर पीएचसी के प्रभारी डॉक्टर अमित कुमार दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना के पास एक अस्पताल में महिला का अबॉर्शन कराने की बात करते हुए नजर आए। वीडियो में बातचीत के दौरान डॉक्टर ने पहले तीन हजार रुपये, फिर छह हजार रुपये की मांग की।

इस वीडियो के सार्वजनिक होने के बाद, समस्तीपुर जिले के सिविल सर्जन एसके चौधरी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा है। सिविल सर्जन ने कहा कि ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या गैर-कानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment