Patori

Samastipur : समस्तीपुर में बोरा लादने में दबकर मजदूर की मौत.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur : समस्तीपुर में बोरा लादने में दबकर मजदूर की मौत.

 

समस्तीपुर ज़िले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के मदुदाबाद बाजार में एक दर्दनाक हादसा हुआ जब खाद लादने के दौरान एक ऑटो पलट गया। इस हादसे में एक मजदूर की जान चली गई, जिसने इलाके में शोक की लहर फैला दी।

   

मंगलवार को मदुदाबाद बाजार स्टेशन रोड पर एक व्यापारी के खाद के बोरे ऑटो पर लादे जा रहे थे। इस दौरान ऑटो असंतुलित होकर अचानक पलट गया, जिससे खाद लाद रहे मजदूर राम किशुन राय उर्फ छपरिया (50) गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पहल करते हुए उन्हें पास के एक निजी क्लिनिक में पहुंचाया, लेकिन वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक राम किशुन राय मदुदाबाद के निवासी थे और बाजार में पोलदारी का काम कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनके अचानक इस दुनिया से चले जाने से परिवार और स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई।

Leave a Comment