Samastipur JNV : समस्तीपुर जेएनवी देश में बना नंबर वन, प्रवेश के लिए 23440 पंजीकरण.

समस्तीपुर जिले ने 2025 की कक्षा 6 की जवाहर नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा के लिए बच्चों के रजिस्ट्रेशन में देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। जिले से कुल 23,440 छात्रों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जो राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

   

जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारी डीपीओ मानवेन्द्र कुमार राय के अनुसार, समस्तीपुर ने इस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में अहमदनगर (महाराष्ट्र) और राजनंदगांव (छत्तीसगढ़) जैसे जिलों को पीछे छोड़ दिया है, जहां क्रमशः 22,510 और 21,067 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। समस्तीपुर के इस प्रदर्शन ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले की शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता को रेखांकित किया है।

 

इस सफलता में जिले के विभिन्न प्रखंडों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। बिथान प्रखंड ने 2,650 रजिस्ट्रेशन कर पहले स्थान पर कब्जा किया, जबकि 710 रजिस्ट्रेशन के साथ हसनपुर सबसे नीचे रहा। विभूतिपुर ने 1,456 और दलसिंहसराय ने 1,314 रजिस्ट्रेशन कर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई।

मानवेन्द्र कुमार राय ने यह भी बताया कि इस सफलता के पीछे जिले के सभी डीपीओ, बीईओ, शिक्षक संगठनों, लेखापाल, बीआरपी, शिक्षक, कर्मी, डेटा एंट्री ऑपरेटर, जवाहर नवोदय विद्यालय परिवार और निजी विद्यालय संचालकों का सकारात्मक सहयोग रहा है। उन्होंने सभी के प्रयासों की सराहना की और इसे एक साझा उपलब्धि के रूप में देखा।

   

Leave a Comment