Railway Alert Regarding New Year : समस्तीपुर शहर से महज 3 किलोमीटर दूर समस्तीपुर–दरभंगा मार्ग किनारे स्थित मुक्तापुर मोईन इस बार नए साल के जश्न का खास केंद्र बनने जा रहा है। हर वर्ष यहां समस्तीपुर शहर और कल्याणपुर क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। अब यह जगह इसलिए भी विशेष हो गई है क्योंकि राज्य सरकार इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की तैयारी में है।
पिछले वर्ष ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस स्थल का निरीक्षण किया था। मोईन की प्राकृतिक सुंदरता देखकर वे काफी प्रभावित हुए थे और इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया था। फिलहाल कार्य प्रारंभ हो चुका है, हालांकि पूरा होने में अभी समय लगेगा।

मोईन के चारों ओर वॉक पथ का निर्माण
पर्यटन विकास के पहले चरण में मोईन के चारों ओर वॉक पथ बनाने के लिए मिट्टीकरण का काम किया गया है। वर्तमान स्थिति में यह पथ पिकनिक और मॉर्निंग वॉक के लिए उपयोगी साबित होगा। साथ ही यहां आने-जाने के लिए सड़क सुविधा भी बेहतर है।
रोजगार के भी बनेंगे अवसर
इस परियोजना से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (BSTDC) और स्थानीय प्रशासन संयुक्त रूप से परियोजना पर काम कर रहे हैं। भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है।
एक नजर में परियोजना की रूपरेखा
ईको-फ्रेंडली डेवलपमेंट
इसे ‘मिथिला हाट’ से भी बेहतर रूप में इको-पार्क के तौर पर विकसित किया जाएगा। चारों ओर पौधारोपण के साथ आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था रहेगी।
नौका विहार की सुविधा
यहां नौका विहार, बच्चों के लिए पार्क, फूड कोर्ट और मॉर्निंग वॉक पथ की सुविधा विकसित की जा रही है।
कुल क्षेत्रफल
मोईन लगभग 48 से 64 एकड़ में फैला हुआ है और विकास कार्य प्रगति पर है।


