Police Team Attacked While Conducting Raid On Liquor : समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांचचौर मथुरापुर गांव में शराब की खेप बरामद करने गई पुलिस टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि छापेमारी के दौरान शराब कारोबारियों और उनके समर्थकों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों को जान बचाकर पीछे हटना पड़ा। पथराव में पुलिस वाहनों के शीशे टूट गए।
सूत्रों के अनुसार, मंगलवार शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि मथुरापुर गांव में रात के समय शराब की बड़ी खेप उतारी जा रही है। गुप्त सूचना पर एंटी-लीकर टास्क फोर्स और उजियारपुर पुलिस संयुक्त रूप से जब मौके पर पहुंची, तभी बदमाशों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। उस समय पुलिस बल की संख्या कम होने के कारण टीम को बिना कार्रवाई वापस लौटना पड़ा।

घटना की जानकारी मिलते ही उजियारपुर थाना से अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया, लेकिन तब तक शराब कारोबारी खेप लेकर फरार हो चुके थे।
दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में मथुरापुर गांव के दर्जनभर लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है और प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।


