Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में स्मार्ट मीटर के खिलाफ बिजली कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर में स्मार्ट मीटर के खिलाफ बिजली कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन.

 

 

समस्तीपुर: गुरुवार को समस्तीपुर में स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने पूसा विद्युत कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकालकर जोरदार नारेबाजी की और कई मांगें उठाईं। इनमें स्मार्ट मीटर की बाध्यता समाप्त करने, उपभोक्ताओं को फर्जी बिल भेजने की प्रक्रिया बंद करने और 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग शामिल थी। इसके अलावा, दिल्ली, पंजाब, और कर्नाटक की तर्ज पर 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने और पंचायत स्तर पर बिजली बिल सुधार कैंप आयोजित करने की भी मांग की गई।

   

आरवाईए के जिला सचिव रौशन कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद से उपभोक्ताओं को अनाप-शनाप बिजली बिल आना शुरू हो गया है। लोगों के विरोध के बावजूद बिजली विभाग और स्थानीय प्रशासन जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाने की कोशिश कर रहे हैं, जो निंदनीय है। उन्होंने बिहार की तुलना देश के अन्य विकसित राज्यों से करते हुए कहा कि यहां बिजली दरें बहुत महंगी हैं, जबकि राज्य पिछड़ा हुआ है। इसके बावजूद, जिलावासियों को नियमित बिजली आपूर्ति नहीं मिल पा रही है।

रौशन कुमार ने बताया कि पहले 100 वाट्स के बल्ब के उपयोग पर 150-300 रुपये का बिल आता था, लेकिन अब 9-10 वाट्स के एलईडी बल्ब के बावजूद बिल चार गुना बढ़ गया है, जो गरीब परिवारों के लिए बड़ी समस्या है। भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि प्रीपेड मीटरों के तेजी से चलने की शिकायतें मिल रही हैं, जिससे उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में अचानक वृद्धि हुई है।

प्रदर्शन में आरवाईए के नेता बिट्टू कुमार, गणपत कुमार, विक्की शाह, अविनाश वर्मा समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।

Leave a Comment