रविवार को प्रधान डाकघर समस्तीपुर के सभागार में भारतीय मजदूर संघ (BMS) से मान्यता प्राप्त भारतीय डाक कर्मचारी संघ (समूह ‘ग’ – ग्रामीण डाक सेवक/डाकिया संवर्ग एवं MTS संवर्ग) के समस्तीपुर प्रमंडल का अधिवेशन संपन्न हुआ। अधिवेशन के पश्चात सांगठनिक चुनाव कराया गया, जिसमें संघ के नए पदाधिकारियों का चयन किया गया।
अधिवेशन में पुरानी पेंशन योजना (OPS) बहाल करने, कर्मचारियों की कमी को दूर करने, कार्य के निर्धारित घंटे सुनिश्चित करने, बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा अधिकारियों की मनमानी पर रोक लगाने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही इन समस्याओं के समाधान के लिए ठोस रणनीति तैयार की गई।

चुनाव में समूह ‘ग’ से
सचिव पद पर — राजाराम राकेश
अध्यक्ष पद पर — आशुतोष अमर नंदन
खजांची पद पर — अविनाश कुमार
निर्वाचित हुए।
वहीं डाकिया संवर्ग में
अध्यक्ष — गुड्डू यादव
सचिव — मनोज कुमार
निर्वाचित हुए।
अधिवेशन में प्रदेश अध्यक्ष संजीव सिंह, प्रदेश सचिव विकास कुमार सिंह, डाक निरीक्षक संवर्ग के प्रदेश सचिव मृत्युंजय कुमार, पोस्टल ट्रेड यूनियन नेता विक्की कुमार सहित कई पदाधिकारी एवं डाक कर्मचारी उपस्थित रहे।


