Samastipur

Intense Cold In Samastipur : समस्तीपुर में ठंड का प्रकोप जारी, सदर अस्पताल में कंबल और हीटर की नहीं है व्यवस्था.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Intense Cold In Samastipur : समस्तीपुर में ठंड का प्रकोप जारी, सदर अस्पताल में कंबल और हीटर की नहीं है व्यवस्था.

 

Intense Cold In Samastipur  : समस्तीपुर जिले में सर्दी का सितम लगातार जारी है। शीतलहर और घने कोहरे ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। बर्फीली हवाओं के कारण कनकनी काफी बढ़ गई है। कड़ाके की ठंड के बावजूद सदर अस्पताल में मरीजों के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। अस्पताल में भर्ती मरीजों को न तो कंबल मिल रहा है और न ही वार्डों में रूम हीटर की व्यवस्था की गई है। मरीजों को सिर्फ चादर ही दी जा रही है।

 

इमरजेंसी वार्ड में अपनी मां के इलाज के लिए पहुंचे शिवनंदनपुर के अभिषेक कुमार ने बताया कि उन्हें सिर्फ चादर दी गई है और कंबल घर से मंगवाना पड़ा। उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार रात में भर्ती होने वाले मरीजों को चादर, कंबल और हीटर उपलब्ध कराया जाना चाहिए, लेकिन यहां ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं।

वहीं, खानपुर के मसीना से आए गौतम कुमार ने बताया कि वार्ड में एक भी हीटर नहीं लगाया गया है, जबकि कर्मचारियों के कमरे और डॉक्टरों के चैंबर में हीटर लगे हुए हैं। यह समस्या सिर्फ कुछ मरीजों की नहीं, बल्कि वार्ड में भर्ती कई मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इस संबंध में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर गिरीश कुमार ने कहा कि ठंड के इस मौसम में इमरजेंसी और जनरल वार्डों में भर्ती मरीजों को चादर और कंबल उपलब्ध कराने के साथ हीटर लगाने की व्यवस्था भी की गई है। अगर हीटर का इस्तेमाल वार्ड के बजाय किसी अन्य जगह पर किया जा रहा है, तो जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।