Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में रेलवे का कॉपर वायर चोरी के आरोप में बाल अपचारी धराया, रिमांड होम भेजा गया.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur News: समस्तीपुर में रेलवे का कॉपर वायर चोरी के आरोप में बाल अपचारी धराया, रिमांड होम भेजा गया.

 

समस्तीपुर| हसनपुर रेलवे स्टेशन स्थित टीआरडी के गोडाउन मे रखे हुए कॉपर वायर को खिड़की के रास्ते चोरी करते हुए रात्रि गार्ड ने रविवार की रात्रि एक बाल अपचारी को पकड़ लिया ।

 

जबकि दूसरा बाल अपचारी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। हसनपुर वार्ड 4 निवासी बाल अपचारी को आरपीएफ के एएसआई संजीत प्रसाद ने उससे बरामद 10 किलो कॉपर वायर को जब्त कर बाल अपचारी को संरक्षा में लेते हुए उसे बाल न्यायालय समस्तीपुर में प्रस्तुत किया । वहां से उसे रिमांड होम दरभंगा भेज दिया गया है।