Samastipur News: समस्तीपुर में स्कूल में गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं देने पर लोगों ने किया हंगामा.

प्रखंड अंतर्गत भटौरा पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय भटौरा में मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को स्कूल में हंगामा किया। इससे स्कूल में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही, जिससे पठन-पाठन भी बाधित हुआ। ग्रामीण स्कूल के एचएम अवधेश कुमार सिंह पर मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी करने का आरोप लगा रहे थे।

   

उनका कहना था कि स्कूल में बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण भोजन नहीं दिया जाता है। भोजन की राशि में गड़बड़ी करने के लिए कम उपस्थिति के बावजूद अधिक छात्रों की उपस्थिति बनाई जाती है। विद्यालय परिसर में साफ सफाई नहीं किया जाता है। ग्रामीणों का आरोप था कि गुरुवार को 140 बच्चे का हाजिरी बनाया गया था जबकि मात्र 70 बच्चे स्कूल में मौजूद है, ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं एमडीएम प्रभारी से भी की है।

 

इधर क्षेत्र भ्रमण के दौरान मध्याह्न भोजन डीपीओ सुमित कुमार सौरभ भी गुरुवार को विद्यालय पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनसे भी मध्याह्न भोजन में एचएम अवधेश कुमार सिंह पर गड़बड़ी का शिकायत किया। मीडिया से बात करते हुए डीपीओ सुमित कुमार सौरभ ने कहा कि अभिलेख का जांच किया गया है, जो भी कमी है लिख लिया गया है, जल्द टीम का गठन कर जांच कराया जाएगा। दोषी पाए जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

   

Leave a Comment