पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल ने यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए सरायगढ़ से देवघर के बीच चलने वाली स्पेशल सवारी गाड़ी संख्या 05573/05574 के परिचालन को 30 सितंबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस फैसले से कोसी क्षेत्र से देवघर जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। ट्रेन पूर्व निर्धारित समय, ठहराव और मार्ग के अनुसार ही चलेगी।
सरायगढ़-देवघर स्पेशल ट्रेन सरायगढ़ से सुबह 3:05 बजे प्रस्थान करेगी और सुपौल, सहरसा जं, मानसी, खगड़िया, मुंगेर, सुल्तानगंज, भागलपुर और बांका होते हुए देवघर 11:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में, यह ट्रेन देवघर से दिन के 11:45 बजे रवाना होगी और उन्हीं स्टेशनों पर रुकते हुए सरायगढ़ रात 10:15 बजे पहुंचेगी।
समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर इस ट्रेन के फेरे को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इससे यात्रा में सहूलियत और ट्रेनों की उपलब्धता में सुधार होगा। उन्होंने बताया कि समस्तीपुर मंडल यात्रियों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता देते हुए उनकी यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
डीआरएम ने यह भी बताया कि ट्रेन के परिचालन को बढ़ाने के लिए रेलवे प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां कर ली हैं, ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। यात्रियों की मांग को रेलवे मुख्यालय तक पहुंचाने के बाद, मुख्यालय से फेरे बढ़ाने की मंजूरी मिल गई है, जिससे क्षेत्र के यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा।