समस्तीपुर के उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर चौक स्थित एक खाद दुकान पर गुरुवार सुबह दो बदमाशों ने फायरिंग की। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया, लेकिन बदमाश फायरिंग के बाद वहां से भागने में कामयाब हो गए। घटनास्थल से पुलिस ने तीन खोखे बरामद किए हैं और जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में रंगदारी न देने के कारण गोलीबारी की आशंका जताई जा रही है।

यह घटना NH-28 पर स्थित संजय सिंह की खाद दुकान पर हुई। बताया गया कि दो बदमाश एक बाइक पर सवार होकर आए थे और दुकान के शटर पर गोलियां दागीं, जिससे शटर में छेद हो गया। हालाँकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

बदमाशों ने बंद दुकान पर गोलियां चलाकर माहौल को भयभीत कर दिया। फायरिंग के बाद वे चांद चौर की ओर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकान के बाहर से तीन खोखे और अंदर से एक बोरी में फंसा गोली का पीलेट बरामद किया है। दुकानदार ने इस मामले में खुलकर कुछ नहीं कहा है, लेकिन पुलिस का मानना है कि रंगदारी विवाद की वजह से यह घटना हो सकती है।

