Samastipur

समस्तीपुर में मटका फोड़ प्रतियोगिता, दलसिंहसराय की टीम ने जीता पुरस्कार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

समस्तीपुर में मटका फोड़ प्रतियोगिता, दलसिंहसराय की टीम ने जीता पुरस्कार.

 

समस्तीपुर के विद्यापतिनगर प्रखंड के मऊ बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर में शनिवार शाम को मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन की जिम्मेदारी सार्वजनिक श्रीकृष्णा पूजा समिति ने संभाली। प्रतियोगिता में भाग लेने और इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए। प्रतिभागियों ने घंटों तक मटका फोड़ने का प्रयास किया, जिसमें युवाओं का उत्साह साफ झलक रहा था। डीजे की धुन पर प्रतिभागियों और दर्शकों का झूमना कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा।

 

प्रतियोगिता के दौरान, प्रतिभागी टीमों ने मटका फोड़ने के लिए कड़ी मेहनत की। भीड़ ने तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया। काफी संघर्ष के बाद, बाजार समिति, दलसिंहसराय की टीम ने मटका फोड़कर प्रतियोगिता में विजय हासिल की। विजेता टीम को आयोजन समिति की ओर से 5100 रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया, जबकि अन्य प्रतिभागी टीम को 3100 रुपए से पुरस्कृत किया गया।

यह प्रतियोगिता पहली बार प्रखंड क्षेत्र में आयोजित की गई, जिससे पूरे इलाके में खुशी का माहौल देखने को मिला। जय श्रीकृष्णा और राधे-राधे के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।

इस आयोजन को सफल बनाने में सार्वजनिक श्रीकृष्णा पूजा समिति के अध्यक्ष गौरी शंकर चौधरी, सचिव संजय साह, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार साह, राकेश कुमार उर्फ मैनेजर साह सहित कई अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ भी प्रतिमा दर्शन और पूजा अर्चना के लिए उमड़ी, जिसमें महाआरती का आयोजन भी शामिल था।