Samastipur

Accused Of Harassing The Poor : खाद की कालाबाजारी पर रोक व बुलडोजर कार्रवाई बंद करने की मांग, भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने ताजपुर में किया प्रदर्शन.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Accused Of Harassing The Poor : खाद की कालाबाजारी पर रोक व बुलडोजर कार्रवाई बंद करने की मांग, भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने ताजपुर में किया प्रदर्शन.

 

Accused Of Harassing The Poor : समस्तीपुर। खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने, बुलडोजर कार्रवाई बंद करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने सोमवार को ताजपुर में जुलूस निकालकर प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया। जुलूस का नेतृत्व प्रखंड माले सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया।

 

इससे पहले कार्यकर्ता माले कार्यालय से मांगों से संबंधित तख्तियां लेकर ताजपुर बाजार के विभिन्न मार्गों से होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने खाद की कालाबाजारी रोकने, बुलडोजर कार्रवाई बंद करने, मजदूर विरोधी श्रम कानूनों को वापस लेने सहित कई मांगों को लेकर नारेबाजी की।

सभा को संबोधित करते हुए माले नेताओं ने कहा कि जिलेभर के किसान धान की पैदावार करने के बावजूद उचित समर्थन मूल्य पर खरीदी न होने से भटक रहे हैं। पैक्स के माध्यम से भी पूरी तरह धान की खरीद नहीं हो पा रही है। नेताओं ने आरोप लगाया कि किसानों को औने-पौने दाम पर धान बेचना पड़ रहा है, जिससे वे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और हालात आत्महत्या की ओर धकेल रहे हैं।

नेताओं ने कहा कि रबी सीजन में किसान खाद के लिए परेशान हैं और कालाबाजारी के कारण अधिक दाम पर खाद खरीदने को मजबूर हैं। साथ ही उन्होंने बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगाने, सरकारी भूमि पर बसे भूमिहीनों को पर्चा देने और आवास के लिए वास-भूमि उपलब्ध कराने की मांग की।

जुलूस में भाकपा-माले के साथ भाकपा और माकपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। प्रदर्शन के दौरान मनरेगा में किए गए बदलाव वापस लेने, मजदूर विरोधी श्रम कोड रद्द करने, धान की खरीद की गारंटी करने, पंचायत स्तर पर नलकूप लगाने आदि मांगें भी उठाई गईं।

इस मौके पर प्रखंड सचिव के अलावा प्रभात रंजन गुप्ता, मो. एजाज, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, मो. नौशाद, भाकपा के अंचल सचिव रामप्रीत पासवान, रामबृक्ष राय, बिगन राम, मो. अलाउद्दीन, नंदलाल पंडित समेत अन्य वामदलों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।