Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर में जयंती पर याद की गयीं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur : समस्तीपुर में जयंती पर याद की गयीं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी.

 

समस्तीपुर : जिला कांग्रेस कमेटी ने स्व. इंदिरा गांधी की 107वीं जयंती मनायी. उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मो. अबू तमीम ने की. श्री तमीम ने देश को मजबूत बनाने में स्व. गांधी के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला.

 

उनके मार्ग पर चलने का आम कार्यकर्ताओं का आह्वान किया. मौके पर देविता कुमारी गुप्ता, कामेश्वर पासवान, डोमन राय, अब्दुल मालिक, विश्वनाथ सिंह हजारी, मो. महफूज आलम, कृष्ण कुमार राय, आसिफ शमीम, आकाश सिंह, मो. अरमान, सविता कुमारी, रंजन कुमार, अवधेश कुमार राय, रामशंकर राय, प्रशांत कुमार आदि थे.

उजियारपुर : प्रखंड कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्व. इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हें याद किया. प्रखंड अध्यक्ष उमेशचंद्र कुमार की अध्यक्षता में मुकेश कुमार चौधरी, विभूति प्रसाद सिंह, अनिल कुमार कुशवाहा, चंदन कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह, नारायण पासवान, जयनारायण सिंह, दिलदार हुसैन, कुमार गौरव, गुलशन कुमार, राजेश राम, संजय ठाकुर, रामचन्द्र राम, मो. नूरहसन, लूटन महतो, राजीव पासवान, मो. इमरान आदि मौजूद थे.