Samastipur News : समस्तीपुर शहर के मोहनपुर पावर ग्रिड में रविवार शाम अचानक आग लग गयी। जिससे ग्रिड में अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पावर ग्रिड कर्मियों ने तत्काल बिजली आपूर्ति बंद कर दी। इसके कारण करीब 2 घंटे तक शहर में बिजली बाधित रही। जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार ग्रिड के 33 केवी के ट्रांसफॉर्मर में फॉल्ट आ गया, जिससे ट्रांसफार्मर से आग की लपटे उठने लगी। इस वजह से ट्रांसफॉर्मरकी ब्रेकर की सिटी भी फट गई। इसके बाद वहां मौजूद बिजली कर्मियों ने फायरफाइटर उपकरण से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन उपकरण काम नहीं किया। जिसके बाद घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। घटना की सूचना पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया।

घटना के संबंध में ईईई ग्रिड आनंद कुमार ने कहा कि शाम करीब 6 बजे 33 केवी के ट्रांसफॉर्मर में अचानक से फॉल्ट आ जाने के बाद ग्रिड की ब्रेकर सिटी ब्लास्ट हो गई। जिससे आग लग गई। आग की लपटें देखकर ग्रिड कर्मियों ने पहले फायर इक्विपमेंट से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली। इसके बाद अग्निशमन टीम को भी सूचना दी गई।


सुचना पर पहुंची अग्निशमन टीम ने फायर अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह की नेतृत्व में पानी और पाउडर युक्त केमिकल से आग पर काबू पाया गया। इसमें करीब 2 घंटे का समय लगा। इस दौरान मोहनपुर ग्रिड से सप्लाई बाधित रही। पुनः रात्रि करीब 8:30 बजे बिजली की आपूर्ति शुरू हो गई है।

