Samastipur

Dengue in Samastipur : समस्तीपुर में डेंगू से निपटने के लिए चार टीम का गठन.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Dengue in Samastipur : समस्तीपुर में डेंगू से निपटने के लिए चार टीम का गठन.

 

 

समस्तीपुर के हसनपुर प्रखंड में डेंगू की बढ़ती चुनौती का सामना करने के लिए प्रशासन ने एक विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान का उद्देश्य डेंगू के प्रसार को रोकना और प्रभावित क्षेत्रों में जागरूकता फैलाना है।

   

मंगलवार को हसनपुर प्रखंड कार्यालय में हुई एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में डेंगू की रोकथाम के लिए चार टीमों का गठन किया गया। इस बैठक में आपदा एडीएम राजेश कुमार ने जानकारी दी कि हसनपुर में अब तक 17 डेंगू के मरीज मिले हैं और उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि डेंगू के सोर्स प्वाइंट को खत्म करना आवश्यक है, ताकि बीमारी का प्रसार रोका जा सके।

सिविल सर्जन डॉ. संजय कुमार चौधरी ने इस अवसर पर प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार को निर्देश दिया कि वे हर गांव में जागरूकता अभियान चलाएं। इसके लिए पांच ई-रिक्शा माइकिंग के लिए और दो वाहन फॉगिंग के लिए भेजे जाएंगे। साथ ही, टेमीफोश स्प्रे के लिए 10 कर्मचारियों की तैनाती की गई है, जो नालों और जलजमाव वाले क्षेत्रों में छिड़काव करेंगे। ब्लीचिंग पाउडर का भी व्यापक छिड़काव करने का आदेश दिया गया है।

बैठक में बीडीओ मनोज कुमार ने स्वच्छता बनाए रखने और जलजमाव वाले स्थलों पर मिट्टी का तेल डालने की सलाह दी। इस अभियान के तहत डेंगू को जड़ से खत्म करने के प्रयास किए जाएंगे। मौके पर सीओ हनी गुप्ता और अन्य अधिकारियों ने भी अपने सुझाव रखे।

Leave a Comment