Patori

Samastipur : समस्तीपुर के युवक की पटना में संदिग्ध हालात में मौत.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur : समस्तीपुर के युवक की पटना में संदिग्ध हालात में मौत.

 

समस्तीपुर जिले के तेतारपुर गांव के एक युवक की पटना सिटी में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। परिवार और ग्रामीणों का मानना है कि इस मौत के पीछे कोई गहरी साजिश हो सकती है।

 

मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के तेतारपुर वार्ड 7 के निवासी अनिल राय (27) की मौत की खबर से उनके परिवार और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। अनिल, जो चार वर्षों से पटना सिटी में मजदूरी कर रहे थे, सोमवार रात को संदिग्ध अवस्था में मृत पाए गए। परिजनों को इस घटना की सूचना मंगलवार दोपहर मिली, जिसके बाद से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

अनिल के बड़े भाई और माता-पिता का मानना है कि यह स्वाभाविक मौत नहीं हो सकती, बल्कि अनिल की हत्या की गई है। उनके अनुसार, अनिल ने पटना में रहते हुए शादी कर ली थी और सात महीने का एक पुत्र भी है।

परिवार के लोग इस बात से चिंतित हैं कि उन्हें सही जानकारी नहीं दी गई और जिस तरह से घटना की खबर मिली, उससे यह शक और गहराता जा रहा है। मंगलवार देर रात तक अनिल का शव उनके पैतृक गांव लाया जाएगा, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।