ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के अंगीभूत डीबीकेएन कॉलेज नरहन में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का 52वां स्थापना दिवस सोमवार को समारोह पूर्वक मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. दिनेश कुमार राम के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया।
वहीं प्रधानाचार्य ने संबोधन में छात्र-छात्राओं से नियमित वर्ग में उपस्थित रहकर कुशल प्रशिक्षण प्राप्त करने को कहा। ताकि अच्छे शिक्षक के दायित्व का निर्वहन कर सकें। कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाचार्य प्रो.एस.एस. द्विवेदी, डॉ सुमित कुमार, डॉ यश रंजन,डॉ अनिता कुमारी, प्रो दिलीप कुमार आदि थे।