Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रतिरोध मार्च निकाला.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News: समस्तीपुर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रतिरोध मार्च निकाला.

 

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवार को हाथ में झंडा, बैनर लेकर केंद्र सरकार के महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, निजीकरण एवं बिहार सरकार द्वारा बिजली के स्मार्ट मीटर लगाए जाने के खिलाफ मुसरीघरारी – मुजफ्फरपुर पथ स्थित एनएच 28 गांधी चौक से एक प्रतिरोध मार्च निकाला ।

 

इसका नेतृत्व अंचल सचिव रामप्रीत पासवान ने किया। प्रतिरोध मार्च गांधी चौक से आरंभ होकर कोल्ड स्टोर चौक पहुंचकर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया जिसकी अध्यक्षता मो. फिरोज ने किया। सभा को संबोधित करते हुए रामप्रीत पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार पूंजीपति के पक्ष में काम कर रही है।

वहीं किसान, नौजवान, मजदूर के खिलाफ काम रही है। केंद्र सरकार देश में सांप्रदायिक शक्ति को बढ़ावा दे रही है। सभा के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया।