समस्तीपुर स्थित रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्मस्थली कर्पूरी ग्राम के जी.के.पी.डी. महाविद्यालय में गुरुवार को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती और शिक्षक दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के सचिव डॉ. अनिसुर रहमान ने दीप प्रज्वलित कर किया, जबकि प्राचार्य प्रो. विद्या सागर ठाकुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मंच संचालन का दायित्व प्रो. सुभाष चंद्र राय ने संभाला।

समारोह की शुरुआत में डॉ. राधाकृष्णन के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई, जिसके बाद उनके जीवन और शिक्षकीय योगदान पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने शिक्षक की भूमिका और आदर्श शिक्षक की विशेषताओं पर अपने विचार व्यक्त किए और डॉ. राधाकृष्णन द्वारा बताए गए मार्ग का अनुसरण करने की प्रेरणा दी।

महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिनमें शायरी और ग़ज़ल ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उपस्थित लोगों ने छात्रों के कार्यक्रमों की खूब सराहना की।

इस विशेष अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों को छात्र-छात्राओं द्वारा उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। सचिव डॉ. अनिसुर रहमान, प्राचार्य प्रो. विद्या सागर ठाकुर, नित्यानंद ठाकुर, प्रो. दिनेश प्रसाद, डॉ. शंभुनाथ ठाकुर, प्रो. मनोज कुमार कर्ण, प्रो. बसंत कुमार, और प्रो. प्रेम कुमारी को भी सम्मानित किया गया। इसके साथ ही संस्कृत विषय में विश्वस्तरीय प्रदर्शन करने वाले छात्र अमित कुमार हिमांशु को प्राचार्य द्वारा बधाई और शुभकामनाएं दी गईं।
