Road Accident : समस्तीपुर में एक भीषण सड़क हादसे में सोमवार को तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे एक पेड़ टकड़ा गयी। इस हादसे एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना ताजपुर थाना क्षेत्र के बबकरपुर गांव के पास की है। मृतक की पहचान वैशाली जिले के चपता गांव निवासी रविंद्र शर्मा के 26 वर्षीय पुत्र सुभाष शर्मा उर्फ सन्नी के रूप में की हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक बाइक पर सवार होकर अपने घर चपता से मुसरीघरारी आ रहा था। इसी दौरान ताजपुर – पटना रोड के बबकरपुर गांव के पास उनकी बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।इस हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने एक युवक सुभाष को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दोनों घायलों का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

इस संबंध में मृतक के चचेरे भाई दीपक ने बताया कि सुभाष बैंगलुरू में एक निजी कंपनी में काम करता था। बीते 7 फरवरी को इसकी शादी मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के विशंभरपुर एलौथ गांव में हुई थी। इस हादसे में सुभाष की मृत्यु हो गयी जबकि उसके दो साला आयुष कुमार (13) और वेदांश (10) जख्मी हो गया है।


इस मामले ताजपुर थाना अध्यक्ष सनी कुमार मौसम ने बताया कि सड़क हादसे में युवक की मौत हुई है। इस घटना में दो अन्य बच्चे भी जख्मी है। जिनका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
