Bihar

Bihar News : पटना में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में मारपीट-फायरिंग से दहशत, पुलिस मामले की जांच में जुटी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar News : पटना में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में मारपीट-फायरिंग से दहशत, पुलिस मामले की जांच में जुटी.

 

 

Bihar News : राजधानी पटना में एक बार फिर दबंगई और वर्चस्व की लड़ाई का खतरनाक नजारा देखने को मिला। गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित आईएमए हॉल के पास दो गुटों के बीच जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई, जिससे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। यह घटना 8 फरवरी की बताई जा रही है, जब आपसी रंजिश को लेकर पहले कहासुनी हुई। हालांकि, बात हाथापाई और गोलीबारी तक पहुंच गई। बताया जा रहा है कि दोनों गुटों की ओर से 3 से 4 राउंड गोलियां चलाई गईं।

   

पीड़ित युवक रिशु कुमार ने घटना को लेकर गांधी मैदान थाने में मामला दर्ज कराया है। रिशु का कहना है कि वह शादी का कार्ड बांटने निकला था, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने सुभाष पार्क के पास उस पर हमला कर दिया। हमलावरों की संख्या दस से अधिक थी और उन्होंने धारदार हथियार और पिस्तौल से हमला किया। रिशु के सिर पर चाकू और पिस्तौल के बट से वार किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक युवक के हाथ में पिस्तौल है। जबकि अन्य चार-पांच लोग लाठी, डंडे और बेल्ट से मारपीट कर रहे हैं। फुटेज के आधार पर पीड़ित ने गांधी मैदान थाने में चार नामजद और आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। गांधी मैदान थाना प्रभारी सीताराम प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

राजधानी पटना में आपसी वर्चस्व को लेकर गोलीबारी और मारपीट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। भीड़भाड़ वाले इलाकों में इस तरह की घटनाएं कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से इस घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

Leave a Comment