Republic Day 2025 Celebration : समस्तीपुर में बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन कार्यालय मे रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही धुमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर यूनियन के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान सभी पत्रकारों ने एक साथ राष्ट्रगान गाया और देशभक्ति के नारे लगाए। जिससे पूरा परिसर गुंज उठा।
समारोह को संबोधित करते हुए अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा कि आजादी और गणतंत्र हमारे पूर्वजों का देश को दिया गया सबसे कीमती तोहफा है। हमें अपने आचरण से लोकतंत्र की प्रतिष्ठा और गरिमा को बढ़ाना है। उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया देश के चौथे स्तंभ के रूप में न केवल लोकतंत्र को सशक्त बनाता है, बल्कि समाज को जागरूक करने की दिशा में अहम भूमिका निभाता है।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार शांति कुमार जैन, राजकुमार राय, राजनंदन प्रसाद, प्रमोद प्रभाकर, जहांगीर आलम, रमेश शंकर राय, दिव्यांशु राय, मंजरूल जमील, मो.नसीम, रमेश शंकर झा, उषित चंद लाल, मो. रिजवान समेत दर्जनों मीडियाकर्मी और गणमान्य लोग मौजूद थे।