Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर के रेलवे चिकित्सक डॉ अभिषेक रंजन की प्रयागराज में मौत, महाकुंभ में रेलवे ने लगाई थी ड्यूटी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर के रेलवे चिकित्सक डॉ अभिषेक रंजन की प्रयागराज में मौत, महाकुंभ में रेलवे ने लगाई थी ड्यूटी.

 

 

Samastipur News: समस्तीपुर रेलवे अस्पताल के चिकित्सक डॉ अभिषेक रंजन की रविवार को प्रयागराज में मौत हो गई। अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें आनन-फानन में महाकुंभ मेला स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान डॉ अभिषेक रंजन की मौत हो गई। 28 वर्षीय डॉ अभिषेक समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड के सातनपुर के रहने वाले थे। उनके पिता होमियोपैथ चिकित्सक हैं। अभिषेक की अचानक मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया है।

   

मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले में रेलवे की ओर से उनकी ड्यूटी लगाई गई थी। 26 जनवरी से 5 फरवरी तक उनकी ड्यूटी थी। लेकिन ड्यूटी के पहले ही दिन सुबह-सुबह उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। अभिषेक की मौत से उनके परिवार समेत पूरे इलाके में मातम का माहौल है।

समस्तीपुर रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि डॉ अभिषेक संविदा पर बहाल हुए थे। आज सुबह प्रयागराज से पहले उनकी तबीयत खराब होने की खबर आई। फिर बताया गया कि वे नहीं रहे। अभिषेक बहुत ही होशियार और होनहार डॉक्टर थे। उनके निधन से रेलवे अस्पताल को बहुत बड़ी क्षति हुई है।

सीएमओ ने बताया कि डॉ अभिषेक 20 जुलाई 24 से रेलवे अस्पताल में तैनात थे। कुंभ के लिए रेलवे की ओर से उनकी ड्यूटी प्रयागराज में लगाई गई थी। रविवार की सुबह प्रयागराज के सीएमओ ने उनके अचानक बीमार होने और इलाज के दौरान निधन की जानकारी दी।

Leave a Comment