
Samastipur News : समस्तीपुर जिले के ईंट भट्ठा मालिकों पर वाणिज्य कर विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है. समस्तीपुर अंचल के राज्य कर सयुक्त आयुक्त कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि जिले के ईंट भट्ठा संचालकों की ओर से जीएसटी की बड़े पैमाने पर चोरी की जा रही है। जीएसटी का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले में 214 ईंट भट्ठा संचालित हैं। जिसमें ज्यादातर ईंट भट्ठा मालिक जीएसटी का भुगतान नहीं कर रहे हैं। जिससे सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व की हानि हो रही है। ऐसे लोगों पर अब कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि खनन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, जिले में कुल 214 ईंट भट्ठे संचालित हो रहे हैं। इनमें से 170 ईंट भट्ठा संचालकों ने जीएसटी का निबंधन कराया है, जबकि 44 ईंट भट्ठे बिना किसी निबंधन के ही चल रहे हैं, जिससे सरकार को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इन भट्ठों के संचालन से सरकार को अब तक 1 करोड़ रुपये से अधिक के जीएसटी राजस्व की हानि हो चुकी है। यह कर चोरी सरकार के लिए एक गंभीर समस्या बन चुकी है। इस पूरे मामले में प्रशासनिक लापरवाही भी देखने को मिल रही है।

ईंट भट्ठों के संचालन मैं जीएसटी नियमों की अनदेखी से सरकार को हर साल करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ता है। अगर जल्द ही इस पर सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो यह स्थिति और गंभीर हो सकती है। प्रशासन को चाहिए कि वह न केवल जीएसटी निबंधन सुनिश्चित करे, बल्कि बकाया जीएसटी वसूली की प्रक्रिया भी तेज करे, ताकि सरकारी राजस्व में हो रही हानि को रोका जा सके।

उन्होंने जिले के संचालकों से यथाशीघ्र 25 मार्च तक अधिक से अधिक टैक्स जमा करने का आग्रह किया है। साथ ही कुछ ऐसे चिमनी संचालक भी हैं जिनके द्वारा अभी तक कुछ भी टैक्स जमा नहीं किया गया है। वैसे संचालकों का जीएसटी रद्द कर ब्लैक लिस्टेड किया जा सकता है।


